जब मिले नहीं थे तुम

जब मिले नहीं थे तुम, ना थी खुशियाँ और गम,
तुम मिले तो बदले ये मौसम,
सुन रहा है जो दुआ मेरा रब है तुझ में,
हर जगह था कुछ कम मिला मुझे सब तुझमें,
रात दिन देखना तुझको आदत मेरी,
यूं तुझे चाहना है इबादत मेरी,